उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बंद रहीं दुकानें - भारत बंद न्यूज़

वाराणसी में शुक्रवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में भारत बंद का असर दिखने को मिला है. इससे पहले 9 जून को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के सेकेट्री यासिम ने इसे अफवाह करार देते हुए लोगों को सजग रहने की बात कही.

etv bharat
वाराणसी में भारत बंद का असर

By

Published : Jun 10, 2022, 5:33 PM IST

वाराणसी:ज्ञानवापी मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसको लेकर वाराणसी से लेकर दिल्ली तक कोर्ट में अलग-अलग याचिका पर सुनवाई हो रही है. इस बीच 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया गया था. लेकिन 9 जून को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के सेकेट्री यासिम ने इस आवाहन को फर्जी करार दिया था. इसके बावजूद शुक्रवार की सुबह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र नई सड़क, दालमंडी, लोहता, बजरडीहा, इत्यादि क्षेत्रो में बंदी का असर दिखा.

वाराणसी में भारत बंद का असर

मुस्लिम इलाकों के लोगों ने बताया कि ज्ञानवापी मामले को लेकर हिंदू-मुसलमान में जिस तरह से तकरार बढ़ गई है, उसके खिलाफ हम लोग खड़े होकर आपसी भाईचारा बनाने के लिए बंद किए हैं. इस बन्दी को किसी ने समर्थन नहीं दिया है. ये मुसलमानों की बन्दी है.

यह भी पढ़ें:Gyanvapi Case Hearing: हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में मिली संरचना की जांच की मांग खारिज की

मोहम्मद आसिफ ने बताया कि जुम्मे की नमाज अदा कर हम लोगों ने देश में अमन चैन की प्रार्थना की है. वहीं, मुस्लिम क्षेत्रों में दुकान बंद होने के विषय में कहा कि लोग देश में चल रहे नफरती ताकतों के विरोध में आज दुकान बंद किए हैं. अगर किसी को विरोध करना है, तो वह शांतिपूर्वक से विरोध कर सकता है. किसी को कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details