उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 15 जुलाई को वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की.

सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा

By

Published : Jul 13, 2021, 5:54 PM IST

वाराणसी : 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी के दौरे पर आने वाले हैं. पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया. योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू स्थित आईआईटी ग्राउंड में जहां पीएम मोदी की जनसभा होनी है, वहां पहुंच कर खुद मंच से लेकर जनता के बैठने के स्थान का निरीक्षण किया. इसके अलावा बीएचयू में बनाए गए 100 बेड के स्पेशल विंग में भी पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां की तैयारियों का जायजा लिया. पीएम मोदी यहां कोरोना वारियर्स के साथ संवाद करेंगे.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचने के साथ ही सबसे पहले बीएचयू के आईआईटी ग्राउंड में पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. आम लोगों के लिए 5000 कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा. जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी कोरोना वारियर्स के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. संवाद कार्यक्रम स्थल पर जाकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद सीएम योगी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट


भारत-जापान की मित्रता की सबसे बड़ी मिसाल 186 करोड रुपए की लागत से तैयार कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री ने 15 मिनट से ज्यादा का वक्त बिताया. साज-सज्जा से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था और लोगों के बैठने का प्रबंध और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्री ने बारीकी से जानकारी हासिल की. प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान यहां पर लगभग 1 घंटे से ज्यादा वक्त बिताएंगे. इसके अलावा जापान के राजदूत और जापानी डेलीगेट्स भी यहां पर मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के डेलीगेट्स के साथ बातचीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इसके अलावा हॉल में 500 विशिष्टजनों के साथ मुलाकात और संवाद का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.

विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते सीएम योगी आदित्यनाथ

इसे भी पढ़ें -पीएम मोदी 15 जुलाई को आएंगे बनारस, PMO से हरी झंडी मिलने के बाद तैयारियां शुरू

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) सीधे विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने कॉरिडोर में तैयारियों का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा मंदिर जाकर दिवंगत महंत रामेश्वरपुरी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा, जहां कुछ देर आराम करने के बाद 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं के बारे में समीक्षा बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गये.

इसे भी पढ़ें -यूपी में आतंकी खतरे का अलर्ट, वाराणसी में 8 हजार जवान करेंगे पीएम मोदी की सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details