वाराणसी: पाकिस्तान के फाइटर एफ-16 को भगाने के दौरान मिग-21 क्रैश हो गया. भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में फंस गए थे. अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए काशी के अस्सी घाट पर बंगलामुखी हवन करके यूथ कांग्रेस के लोगों ने प्रार्थना की कि वह जल्द से जल्द वापस आ जाएं.
अभिनंदन की वापसी के लिए काशी के गंगा घाट पर किया गया बंगलामुखी हवन
अभिनंदन की वापसी के लिए काशी के अस्सी घाट पर बंगलामुखी हवन किया गया है. यूथ कांग्रेस के लोगों ने प्रार्थना की कि वह सकुशल देश वापसी करें.
पाकिस्तान की गिरफ्त में भारत माता का वीर सपूत अभिनंदन की रिहाई के लिए पूरा देश भगवान से प्रार्थना कर रहा है. ऐसे में काशी के अस्सी घाट पर बंगलामुखी हवन करके यूथ कांग्रेस के लोगों ने प्रार्थना की कि वह सकुशल देश वापसी करें.
अस्सी घाट पर पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच हवन करते हुए और हाथों में कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लेकर उनके स्वास्थ्य और सकुशल वापसी की कामना की. यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र चौबे ने बताया कि आज हम लोगों ने अस्सी घाट पर मां गंगा किनारे बंगलामुखी हवन करके अभिनंदन के स्वास्थ्य और सकुशल वापसी के लिए बंगलामुखी माता से पूरे विधि-विधान से पूजा कर प्रार्थना की है.