वाराणसी:केंद्र सरकार एक तरफ जहां पूरे देश में 'फिट इंडिया' कैंपेन चला रही है, खेलों को प्रोत्साहन दे रही है, नवयुवकों को खेल के लिए जागरूक कर रही है. वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का राइफल क्लब तंगी का दर्द झेल रहा है.
बनारस का जाना माना राइफल क्लब जो हजारों प्रतिभावान निशानेबाजों की प्रतिभा को निखारता है. भारत को निशानेबाजी में स्वर्ण पदक दिलाने के सपने को साकार करता है. ऐसी ही कुछ उम्मीदें वाराणसी के नौजवानों की इस राइफल क्लब से हैं.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: एक बार फिर आधी रात सड़क पर उतरीं बीएचयू आईआईटी की छात्राएं
मौजूदा समय में राइफल क्लब का खेल मैदान कम जंगल ज्यादा लगने लगा है. जहां न तो निशानेबाजों के लिए ढंग का मैदान है न ही टारगेट सेट करने के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध हैं. सुविधाओं के अभाव में उभरते निशानेबाजों को न सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनका खेल भी काफी प्रभावित हो रहा है.