वाराणसी: चेन्नई (तमिलनाडु) में 10 से 14 जून तक आयोजित 61वें राष्ट्रीय अंतरराज्यीय वरिष्ठ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बनारस रेल इंजन कारखाना के एथलीट रोहित यादव ने (जेवलीन थ्रोअर) राष्ट्रमंडल खेल में 82.54 मीटर भाला फेंक क्वालिफाई कर लिया है. जहां बरेका के लिए ये बड़े गर्व की बात है.
बरेका के विद्युत विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रोहित यादव ने उक्त स्पर्धा में 82.54 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक हासिल कर बरेका एवं भारतीय रेल को गौरवान्वित किया है. बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल खेल संघ के अधिकारीगण सहित अन्य खिलाडि़यों एवं बरेका कर्मचारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और आगे की स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं भी दी.