वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में प्रसिद्ध अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा की दैनिक संध्या आरती की जाती है. गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष गंगा आरती की गई. घाट पर पतंग की रंगोली बनाई गई और विभिन्न प्रकार के पतंगों से घाट को सजाया गया.
गंगा आरती के दौरान रंग बिरंगे आकर्षण का केंद्र रहे. वहां मौजूद भक्त इस अनोखे पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए. पूरे विधि विधान से मां गंगा का पूजन किया गया. इसके बाद दैनिक गंगा आरती प्रारंभ की गई. भाई लोगों ने हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारों के साथ से गंगा आरती की शुरूआत की.