उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति को समर्पित रही वाराणसी की गंगा आरती - वाराणसी के घाट

वाराणसी अस्सी घाट पर गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष गंगा आरती की गई. इस दौरान वहां मौजूद भक्त इस अनोखे पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए.

सात अर्चकों ने वेद मंत्रों के साथ मां भगवती का पूजन अर्चन किया
सात अर्चकों ने वेद मंत्रों के साथ मां भगवती का पूजन अर्चन किया

By

Published : Jan 14, 2021, 8:51 PM IST

वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में प्रसिद्ध अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा की दैनिक संध्या आरती की जाती है. गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष गंगा आरती की गई. घाट पर पतंग की रंगोली बनाई गई और विभिन्न प्रकार के पतंगों से घाट को सजाया गया.

सात अर्चकों ने वेद मंत्रों के साथ मां भगवती का पूजन अर्चन किया

गंगा आरती के दौरान रंग बिरंगे आकर्षण का केंद्र रहे. वहां मौजूद भक्त इस अनोखे पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए. पूरे विधि विधान से मां गंगा का पूजन किया गया. इसके बाद दैनिक गंगा आरती प्रारंभ की गई. भाई लोगों ने हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारों के साथ से गंगा आरती की शुरूआत की.

विशेष अनुष्ठान का हुआ आयोजन

बलराम मिश्रा ने बताया कि आज की गंगा आरती में मकर सक्रांति के दिन गंगा मां का विशेष पूजा किया गया. सात अर्चकों ने वेद मंत्रों के साथ मां भगवती का पूजन अर्चन किया. सभी ने भगवान भास्कर और मां गंगा से यह प्रार्थना किया कि आज से ही खरमास खत्म हो रहा है. शुभ दिन शुरू हो रहे हैं. यह पूरे भारत वासियों के लिए शुभ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details