उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महेंद्र नाथ पांडेय की बहू अमृता ने कहा, प्रियंका गांधी के साथ करना चाहती हूं काम - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की बहू

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की बहू के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. बीजेपी परिवार की बहू का कांग्रेस में जाना यह माना जा रहा है कि कहीं न कहीं से बीजेपी के लिए बड़ा झटका है

up bjp

By

Published : Mar 20, 2019, 4:02 PM IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे की बहू अमृता पांडे बुधवार को कांग्रेस में शामिल होंगी. इस खबर को लेकर राजनीतिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि बीजेपी परिवार की बहू का कांग्रेस में जाना यह माना जा रहा है कि कहीं न कहीं से बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. कांग्रेस में शामिल होने वाली महेन्द्र पाण्डेय की बहू ने ईटीवी से खास बातचीत की और कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले के बारे में बताया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की बहू ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत.
महेंद्र नाथ पांडे के बड़े भाई जितेंद्र नाथ पांडे की बहू अमृता पांडे ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ज्वॉइन करने का फैसला उनका खुद का है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में आईं हैं. उसके बाद से वह कांग्रेस के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्सुक हैं, क्योंकि उनका जो मायका पक्ष है वह पुराना कांग्रेसी है और इस वजह से वह भी कांग्रेस में जाना चाह रही हैं और देश की सेवा कर महिलाओं के उत्थान में प्रियंका गांधी का साथ देना चाह रहे हैं.

जब उनसे पूछा गया कि वह देश सेवा बीजेपी में रहकर भी कर सकती थी तो उनका कहना था कि वह नहीं चाहती कि ससुर पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगे. अमृता पांडे का कहना है कि उनके इस फैसले में पूरा परिवार उनके साथ है और यह उनका खुद का फैसला है. वह देश की सेवा कांग्रेस के साथ जुड़कर करना चाह रही है और प्रियंका का साथ देकर उन्हें मजबूत करना चाहती हैं..

ABOUT THE AUTHOR

...view details