उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी लौटे अमरनाथ यात्री, कहा- सेना ने पहले ही जगह खाली करने के दिए थे निर्देश - अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ दर्शन करने गए श्रद्धालु बेगमपुरा एक्सप्रेस से शनिवार को बनारस पहुंचे. यात्रा से लौटे लोगों ने जम्मू-कश्मीर के माहौल के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत कर जानकारी दी.

वाराणसी लौटे अमरनाथ यात्री.

By

Published : Aug 3, 2019, 7:03 PM IST

वाराणसी:अमरनाथ दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को एडवाइजरी जारी कर बीच में ही यात्रा रोके जाने के बाद लोग अब अपने घरों को लौटने लगे हैं. ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में लोग शनिवार को वाराणसी पहुंचे और जम्मू-कश्मीर के हालात और अमरनाथ यात्रा को रोके जाने के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

वाराणसी लौटे अमरनाथ यात्री.
ईटीवी भारत ने अमरनाथ यात्रा से लौटे लोगों से की बातचीत-
बड़ी संख्या में शनिवार को बेगमपुरा एक्सप्रेस से बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए लोगों का हुजूम बनारस पहुंचा. लोगों का कहना है कि एडवाइजरी जारी किए जाने से चार-पांच दिन पहले ही अमरनाथ यात्रा में मौजूद लोगों को बालटाल समेत अन्य जगहों को खाली करने का निर्देश दिया जा चुका था. इसके बाद लोगों को आशंका थी कि यात्रा कभी भी रोकी जा सकती है.

पढ़ें: वाराणसी: आज है सावन माह की महाशिवरात्रि, भोले की आराधना से मिलता है विशेष फल

लोगों ने जम्मू कश्मीर के माहौल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब वे लोग अमरनाथ के दर्शन कर श्रीनगर के लिए रवाना हुए तो उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया था. बताया गया कि श्रीनगर में हालात ठीक नहीं है. वहां आपको नहीं जाने दिया जाएगा. लोगों ने यात्रा रोके जाने से नाराजगी भी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details