उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: 3 मई तक BHU की सभी परीक्षाएं स्थगित, आपात सेवाएं रहेंगी चालू - bhu

लॉकडाउन के चलते काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को 3 मई तक बंद रहेगा. इस दौरान बीएचयू में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं.

varanasi news
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 21, 2020, 4:41 PM IST

वाराणसी: कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के मद्देजनर देशभर को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसी कड़ी में वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा 19 अप्रैल को आदेश जारी कर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को 3 मई तक बंद रखने को कहा गया है. जिसके चलते लॉकडाउन के बीच बीएचयू में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं.

केवल आपात सेवाएं रहेंगी चालू

हालांकि लॉकडाउन के दौरान कुछ आवश्यक सेवाएं जैसे सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में ट्रॉमा सेन्टर, इमरजेंसी, विद्युत, जल आपूर्ति, स्वच्छता, सुरक्षा सेवाएं, डेयरी तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शामिल सेवाएं जारी रहेंगी. इन सेवाओं से किए तैनात कर्मचारी कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते रहेंगे. इनकी सुविधाओं के लिए बीएचयू परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. विश्वविद्यालय के जो भी छात्र या कर्मचारी बीएचयू परिसर में रह रहे हैं, वे किसी भी आपात स्थिति में 2369242, 2369134 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय की वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें

लॉकडाउन के दौरान बीएचयू में किसी भी प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा. पहले से निर्धारित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और नई तारीखों की घोषणा एग्जामिनेशन सेल द्वारा की जाएगी. छात्र परीक्षा कार्यक्रमों की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhu.ac.in को नियमित रूप से देखते रहें. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छात्र अपनी फीस ऑनलाइन खत्म होने के बाद या विश्वविद्यालय खुलने पर जमा करा सकते हैं. इसके लिए उनसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details