वाराणसी: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों को बंटवारे पर बातचीत करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी से लड़ने के लिए हमें इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए. बीजेपी के पास एक बहुत बड़ा तंत्र है. उससे लड़ने के लिए हमें मैदान में जल्दी उतारने के लिए सीटों का बंटवारा कर लेना चाहिए. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि एनडीए का मुकाबला अब पीडीए करेगा. पीडीए में पिछड़ा, महिला एवं अगड़ी जाति के पीड़ित वर्ग शामिल होंगे, जो एनडीए का मुकाबला करेंगे. इंडिया गठबंधन में मायावती को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी ने अपना पक्ष रख दिया है.
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आनंद मोहन गुड्डू के पिता के निधन पर शोक संतप्त देने अखिलेश यादव सिगरा स्थित उनके निवास में पहुंचे. राम मंदिर में प्राण - प्रतिष्ठा पर निमंत्रण के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश को बांटने की साजिश कर रही है. भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होना एक ऐतिहासिक पल है. लेकिन, इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.