वाराणसी: जनपद में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को फोन कर काशी का हाल जाना. साथ ही साथ आमजन की मदद करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित भी किया.
वाराणसी: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने काशी के लोगों का जाना हाल - सपा
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फोन के माध्यम से काशी के लोगों का हाल जाना. उन्होंने कहा कि सपा गरीब-असहायों के बारे में चिंता करने वाली पार्टी है. अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग हर समस्याओं पर नजर बनाए रखिये और समस्या का समाधान करने का प्रयास करते रहिए.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सबसे पहले वाराणसी के सपा नेताओं को वीडियो कॉल कर लॉकडाउन के बाद हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बुनकरों से लेकर मध्यम वर्ग के लोगों के जनजीवन के बारे में पूछा. साथ ही कहा कि सपा गरीब-असहायों के बारे में चिंता करने वाली पार्टी है. आप लोग हर समस्याओं पर नजर बनाए रखिये. समस्या का समाधान करने का प्रयास करते रहिए. इस बारे में पूर्व राज्यमंत्री और प्रवक्ता मनोज राय धुपचण्डी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन कर वाराणसी के बारे में हाल पूछा. उन्होंने लोगों के जनजीवन के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि करीब पचास फीसदी प्राइवेट नौकरी लोगों की छिन गई है. शोरुम खुल रहे हैं, लेकिन ग्राहक नदारद है. लिहाजा नौकरियां हर रोज जा रही हैं.
अखिलेश यादव ने प्रसिद्ध बनारसी साड़ी के बुनकरों का हाल पूछा. उन्हें बताया गया कि गद्दी खुल नहीं रही है, जिसके चलते गद्दीदार बुनकरों को पैसे नहीं दे रहे है. वाराणसी साड़ी का कारोबार ज्यादातर पर्यटन पर होता है. न तो साड़ी बाहर जा पा रही है. न ही पर्यटक शहर आ रहे हैं, जिसके कारण बुनकरों की हालत भुखमरी की हो गई है. अखिलेश यादव ने वरुणा कॉरिडोर का भी जिक्र करते हुए उसके निर्माण की जानकारी ली. साथ ही कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि इस संकटकाल में एक-दूसरे के सहायक बनें और लोगों को महामारी के बारे में जागरूक करें.