वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई समेत लगभग 2000 लोगों के खिलाफ 156 (3) के तहत मुकदमा दर्ज करने की याचिका खारिज किए जाने के बाद शुक्रवार को जिला जज न्यायालय में इसे पुनः निगरानी याचिका के रूप में दायर किया गया. इसके बाद कोर्ट ने इस याचिका पर 25 मार्च को अगली सुनवाई की तिथि तय की है.
याचिका दायर करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने बताया कि पिछले साल मई 2022 में कोर्ट की तरफ से कमीशन कार्यवाही के आदेश के दौरान यहां एक शिवलिंगनुमा आकृति मिली थी. ज्ञानवापी परिसर में इस आकृति के मिलने के बाद हिंदू सनातनी बेहद खुश थे, लेकिन इसे लेकर अखिलेश सिंह यादव और असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई समेत कई लोगों की ओर से लगातार इसे फव्वारा कहकर जन भावनाएं आहत की गईं थीं.