वाराणसी: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सोमवार को मां मधु दुबे ने गंभीर आरोप लगाए. प्रेसवार्ता में मधु दुबे ने कहा कि गायक समर सिंह ही उनकी बेटी का हत्यारोपित है. वह पिछले 3 वर्षों से बेटी को टॉर्चर कर रहा था. वहीं, उन्होंने कहा कि मुझे सारनाथ पुलिस पर भरोसा नही है. मेरी लड़की का मोबाइल 15 दिनों में नहीं खुल सका. ये क्या प्रयास कर रहे हैं. अगर मेरी बेटी के मोबाइल के साक्ष्य गायब हुए तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले की सीबीआई जांच चाहती हूं.
बता दें कि 24 मार्च की रात सारनाथ क्षेत्र के एक होटल के कमरे में आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकती डेड बॉडी मिली थी. वहीं, मां मधु दुबे ने कहा कि समर सिंह की पहचान मेरी बेटी के कारण बनी. तीन साल पहले समर सिंह को कोई जानता नही था. मेरी बेटी ने उसका साथ दिया. सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो देखे जा सकते हैं.
बेटी ने समर सिंह के साथ काम किया लेकिन इन दौरान उसने उसे उसका पैसा नही दिया. उसके रुपए समर ने हड़प लिए. उन्होंने कहा कि होटल मैनेजर, अरुण दुबे, उसकी पत्नी समेत कुछ और लोग समर सिंह से जुड़े हैं. समर सिंह ने मेरी बेटी की हत्या की साजिश रची और उसके आदमियों ने इसे अंजाम दिया.