उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकांक्षा दुबे की मां बोलीं, आखिर बेटी का मोबाइल 15 दिनों में क्यों नहीं खोला गया, सीबीआई जांच हो - भोजपुरी गायक समर सिंह

वाराणसी में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां ने भोजपुरी गायक समर सिंह पर फिर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए जानते हैं आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा.

Etv bharat
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने लगाए ये आरोप.

By

Published : Apr 10, 2023, 8:17 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सोमवार को मां मधु दुबे ने गंभीर आरोप लगाए. प्रेसवार्ता में मधु दुबे ने कहा कि गायक समर सिंह ही उनकी बेटी का हत्यारोपित है. वह पिछले 3 वर्षों से बेटी को टॉर्चर कर रहा था. वहीं, उन्होंने कहा कि मुझे सारनाथ पुलिस पर भरोसा नही है. मेरी लड़की का मोबाइल 15 दिनों में नहीं खुल सका. ये क्या प्रयास कर रहे हैं. अगर मेरी बेटी के मोबाइल के साक्ष्य गायब हुए तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले की सीबीआई जांच चाहती हूं.

आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने लगाए ये आरोप.

बता दें कि 24 मार्च की रात सारनाथ क्षेत्र के एक होटल के कमरे में आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकती डेड बॉडी मिली थी. वहीं, मां मधु दुबे ने कहा कि समर सिंह की पहचान मेरी बेटी के कारण बनी. तीन साल पहले समर सिंह को कोई जानता नही था. मेरी बेटी ने उसका साथ दिया. सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो देखे जा सकते हैं.

बेटी ने समर सिंह के साथ काम किया लेकिन इन दौरान उसने उसे उसका पैसा नही दिया. उसके रुपए समर ने हड़प लिए. उन्होंने कहा कि होटल मैनेजर, अरुण दुबे, उसकी पत्नी समेत कुछ और लोग समर सिंह से जुड़े हैं. समर सिंह ने मेरी बेटी की हत्या की साजिश रची और उसके आदमियों ने इसे अंजाम दिया.

मां मधु दुबे ने कहा कि जब बेटी महमूरगंज में पार्टी से लौटी तो बिल्कुल ठीक हालत में थी. होटल मैनेजर ने बताया था कि वह शराब के नशे में थी. उसके कदम लड़खड़ा रहे थे जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह बिल्कुल ठीक दिख रही है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि 21 मार्च को समर सिंह का भाई मेरी लड़की को धमकी देता है कि वह उसे गायब करवा देगा और जान से मार देगा. वहीं 22 मार्च को मेरी लड़की बनारस आती है. 23 मार्च को मेरी बेटी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करती है और 24 मार्च की रात यह घटना हुई.

उन्होंने आरोप लगाया कि समर सिंह ने उनकी बेटी की हत्या की साजिश रची है और उसके आदमियों ने इसे अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी समर सिंह है. आखिर वह भागा क्यों. साथ ही उन्होंने कहा कि समर सिंह सपा से जुड़ा है. उन लोगों ने उसे संरक्षण दे रखा था. मधु दुबे ने कहा कि घटना से पहले बेटी ने रात आठ बजे हमसे फोन पर बात की थी. वह खुश थी. अचानक ऐसा क्या हो गया कि उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी खुदकुशी नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ेंः स्कूल के शौचालय में निकला सात फीट का मगरमच्छ, देखिए Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details