वाराणसी:कोरोना वायरस का कहर विश्व सहित भारत में भी लगातार जारी है. महामारी के इस दौर में पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी और मेडिकल स्टाफ अपनी जान की बाजी लगा कर सभी की सेवा कर रहे हैं, ताकि यह महामारी जल्द से जल्द समाप्त हो जाए. रविवार को इन्हीं वीर योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पूरे देश में वायु सेना के द्वारा पुष्प वर्षा की गई और उनके प्रति आभार प्रकट किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से आसमान से पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया गया. बीएचयू अस्पताल के साथ जिला व ईएसआई अस्पताल पर हेलीकॉप्टरों से 400 किलो फूल की वर्षा की गई. इस दौरान सभी लोगों की निगाहें एक टक वायुसेना के हेलिकॉप्टर पर टिकी रहीं. प्रयागराज से वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट पर 10 बजे पहुंचे.
लोगों ने की सेना की तारीफ
जहां एक ओर लोग इस विहंगम दृश्य को अपनी आंखों में समाहित कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर पूरे जोश व जज़्बे के साथ सभी कोरोना योद्धा के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर रहे थे. लोगों ने सेना के वीर जवानों के लिए भी आभार प्रकट किया जो सदैव हर परिस्थिति में देश की रक्षा करते हैं.