उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: वायुसेना ने बढ़ाया कोरोना योद्धाओं का मान, आसमान से की फूलों की वर्षा - कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की गई. इसके जरिए वायुसेना ने कोरोना वीरों के प्रति सम्मान प्रकट किया है. देश भर में कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की गई है.

showers flowers on corona warriors in varanasi
वाराणसी में हेलीकॉप्टर से कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा

By

Published : May 3, 2020, 2:35 PM IST

वाराणसी:कोरोना वायरस का कहर विश्व सहित भारत में भी लगातार जारी है. महामारी के इस दौर में पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी और मेडिकल स्टाफ अपनी जान की बाजी लगा कर सभी की सेवा कर रहे हैं, ताकि यह महामारी जल्द से जल्द समाप्त हो जाए. रविवार को इन्हीं वीर योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पूरे देश में वायु सेना के द्वारा पुष्प वर्षा की गई और उनके प्रति आभार प्रकट किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से आसमान से पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया गया. बीएचयू अस्पताल के साथ जिला व ईएसआई अस्पताल पर हेलीकॉप्टरों से 400 किलो फूल की वर्षा की गई. इस दौरान सभी लोगों की निगाहें एक टक वायुसेना के हेलिकॉप्टर पर टिकी रहीं. प्रयागराज से वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट पर 10 बजे पहुंचे.

कोरोना योद्धाओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

लोगों ने की सेना की तारीफ
जहां एक ओर लोग इस विहंगम दृश्य को अपनी आंखों में समाहित कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर पूरे जोश व जज़्बे के साथ सभी कोरोना योद्धा के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर रहे थे. लोगों ने सेना के वीर जवानों के लिए भी आभार प्रकट किया जो सदैव हर परिस्थिति में देश की रक्षा करते हैं.

'दोगुना हुआ साहस'
डॉ. रीता यादव ने बताया कि आज उनके ऊपर जो पुष्प वर्षा की गई है, उससे उनका साहस दोगुना हो गया है. वे दोगुने हिम्मत के साथ इस महामारी से लड़ेंगे. वहीं डॉ. उर्मिला निषाद ने कहा कि हम सरकार का आभार प्रकट करते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि सरकार आगे भी हमें इसी तरीके से प्रोत्साहित करेगी. हम जल्द ही इस महामारी से लड़कर जीतेंगे.

लॉकडाउन में वाराणसी पुलिस की अनोखी पहल, भोजपुरी में दे रही लोगों को संदेश

सीडीएस ने की थी घोषणा
सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी, कि सशस्त्र सेना रविवार को कोरोना योद्धाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करेगी. उन्होंने कहा था कि मौजूदा संकट के दौर में डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, स्वच्छताकर्मी, डिलीवरी बॉय, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, यह सभी लोग अपना जीवन दांव पर लगाकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं. ये वे लोग हैं, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर इस दौर में देश को एक सूत्र में बांधकर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details