वाराणसी: 7 मार्च को बनारस में अंतिम यानी सातवें चरण में मतदान है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं. इसके चलते एआईएमआईएम (AIMIM-आल इंडिया मजलिए ए इत्तेहादुल मुसलमीन) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 2 मार्च बुधवार को मोदी के गढ़ बनारस पहुंचेंगे. यहां वे एआईएमआईएम प्रत्याशी हरीश मिश्रा के समर्थन में जनसभा करेंगे. फिलहाल वाराणसी में ओवैसी की इंट्री से सियासी हलचल बढ़ गई है.
गौरतलब है AIMIM ने बनारस की दो विधानसभा सीटों शहर उत्तरी व शहर दक्षिणी से प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. शहर उत्तरी से ब्राह्मण चेहरा हरीश मिश्रा को उतारकर हिन्दू और मुस्लिम को साधने की कोशिश की गई है. हरीश मिश्रा के समर्थन में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज जनसभा करेंगे और जनता से वोट मांगेगे. इधर, भारतीय जनता पार्टी के तरफ से पीएम मोदी सहित 20 से ज्यादा स्टार प्रचारक प्रचार करने आ रहे हैं. इसके अलावा 3 मार्च को सपा मुखिया अखिलेश यादव और ममता बनर्जी बनारस आ रही हैं.
एआईएमआईएम प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने जनता के लिए संघर्ष किया है, उसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अब पार्टी की लड़ाई नहीं रह गई है. पांच साल भूख, जलालत, तिरास्कर की लड़ाई है. रोजी-रोटी, बेटी और खेती पर समर्थन मिल रहा है. हरीश मिश्रा ने कहा कि बनारस के विकास में नफरत का विकास हुआ है. हिन्दू-मुस्लिम में दूरियां बढ़ी हैं. प्रधानमंत्री की तरफ से बनारस में करोड़ो की सौगात देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई विकास नहीं हुआ है, बीएचयूको एम्स का दर्जा तक नहीं दिला पाए.