वाराणसी: वकीलों ने किया एसीएम फोर्थ का विरोध, जमकर की नारेबाजी
वाराणसी के ई डिस्ट्रिक्ट सेंटर जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओं ने एसीएम फोर्थ शुभांगी शुक्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए जब तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता एसीएम फोर्थ के पास पहुंचे तो उन्होंने जमानत की प्रक्रिया पूर्ण न होने की बात कहते हुए उन्हें छोड़ने से मना कर दिया.
वाराणसी:जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ अपने मुवक्किलों को छुड़ाने पहुंचे एसीएम फोर्थ के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दौरे के दौरान उनका विरोध कर रहे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया था. जिसको छुड़ाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जब एसीएम फोर्थ के पास पहुंचे तो वे अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थी. जिसके बाद अधिवक्ता उनसे मिलने ई डिस्ट्रिक्ट सेंटर जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण पहुंचे.