उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, नगर निगम की जमीन को करवाया खाली

वाराणसी में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कैंट रेलवे स्टेशन के सामने खाली पड़ी नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की है. जहां नगर निगम की टीम और पशु मालिकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.

By

Published : Dec 19, 2020, 6:03 PM IST

अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त.
अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त.

वाराणसी:जनपद में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कैंट रेलवे स्टेशन के सामने खाली पड़ी नगर निगम की जमीन पर पशु बांधकर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की है. नगर निगम के अधिकारियों के साथ सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और पशुओं को नगर निगम ले गई. इस बीच नगर निगम की टीम और पशु मालिकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. बता दें नगर निगम टीम लगातार वाराणसी शहर में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रही है.

पशु मालिक-नगर निगम टीम के बीच नोकझोंक
वाराणसी के परेड कोठी क्षेत्र में आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब नगर निगम की टीम के साथ सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से पशु बांध कर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की. इस दौरान पशु मालिकों और नगर निगम की टीम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. जिसे लेकर सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को आना पड़ा.

नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस विषय में शिकायत की गई थी. नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोग अपने पशु बांधते है और काफी गंदगी करते हैं. इस मामले को लेकर कार्रवाई की मांग उठी थी.

इसे भी पढ़ें-नील गाय से टकराई भाजपा नेता की गाड़ी, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details