वाराणसी: लॉकडाउन को लेकर वाराणसी पुलिस ने फारुकीनगर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से छतों और संकरी गलियों की निगरानी कर रही है. बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने अपने घरों में रहने का निर्देश दिया. पुलिस ने कहा कि इस महामारी के जंग में घरों में रहकर ही लड़ाई लड़ी जा सकती है.
वाराणसी: लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, ड्रोन से रखी जा रही है नजर
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रही है. वाराणसी पुलिस भी एक्टिव दिख रही है. बनारस में लोगों से घर के बाहर न निकलने की अपील की जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रही है
लोगों से अपील करते हुए पुलिस ने कहा कि अपील को संज्ञान में लें नहीं तो नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वाराणसी पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके जरूरत के सामान उनके घरों के आस-पास आसानी से उपलब्ध है. घरों में रहकर सरकार और देश का साथ दें.