अवैध प्लाटिंग और भवन के खिलाफ ध्वस्तीकरण और सील की हुई कार्रवाई - वाराणसी विकास प्राधिकरण
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग और भवन के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसके अंतर्गत रामनगर एवं भेलूपुर क्षेत्र में विकसित अवैध भवन के खिलाफ सील एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
वाराणसी :शहर में अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रामनगर एवं भेलूपुर क्षेत्र में विकसित अवैध भवन के खिलाफ सील एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर संयुक्त प्रवर्तक इकाई द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध संपादित की गई.
अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध गरजा बुलडोजर
रामनगर वार्ड के अंतर्गत मौजा डोमरी में ग्राम जलीलपुर के प्रधान विजय चौहान द्वारा लगभग 30 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं रामनगर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में जोनल अधिकारी देवचन्द्र राम क्षेत्रीय जोनल, रंजना अवस्थी, चन्द्रभानु एवं अनिल दुबे, अवर अभियंता आरके सिंह, धन्नीराम एवं अनिल सिंघल शामिल थे.
अवैध निर्माणों के विरुद्ध सील की कार्रवाई
भेलूपुर वार्ड के मो. अजीम द्वारा शिवाला, भदैनी पर किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्रवाई कर भेलूपुर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया. दूसरा कैलाश नाथ केशरी पुत्र स्व. जगन्नाथ साव मौजा सरायनन्दन पर किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्रवाई कर भेलूपुर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया. कार्रवाई में ज़ोनल अधिकारी वीरेंद्र प्रताप मिश्रा और अवर अभियंता आनंद कुमार अस्थाना शामिल थे.
दशाश्वमेध वार्ड में सील की कार्रवाई
दशाश्वमेध वार्ड के राजेश केशरी द्वारा एपी, चन्द्रप्रभा टावर, महमूरगंज पर किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्रवाई कर सिगरा पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया. कार्रवाई में जोनल अधिकारी वीरेंद्र प्रताप मिश्रा और अवर अभियंता सीबी दीक्षित शामिल थे. चेतगंज वार्ड में नसीर अहमद द्वारा मौजा लल्लापुरा में किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्रवाई कर सिगरा पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया. इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी वीरेंद्र प्रताप मिश्रा और अवर अभियंता सुरेन्द्र सिंह यादव शामिल थे.