वाराणसी:धन उगाही करने वाले शातिर अपराधी अलग-अलग तरह से जाल बिछाकर धन उगाही करते हैं. वहीं साइबर क्राइम के कई मामलों में ठग विभिन्न तरीकों से भोली भाली जनता को ठगने का काम करते हैं. ऐसा ही मामला कैंट थाने में भेलूपुर थाना क्षेत्र के पांडेय हवेली के रहने वाले व्यक्ति ने दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने गुरुवार को जावेद खान नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
दरअसल. मामला हनी ट्रैप का है. भेलूपुर थाना क्षेत्र के पांडेय हवेली निवासी वसीम नामक व्यक्ति को फेसबुक मैसेंजर पर जावेद खान नामक व्यक्ति महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर, ब्लैकमेल कर धन अर्जित किया. पीड़ित वसीम का आरोप है कि उसके फेसबुक एकाउंट से रूमी खान नामक महिला जुड़ी थी. चैटिंग की शुरुआत उसकी ओर से की गई. महिला ने खुद को मकबूल आलम रोड खजुरी के पास की रहने वाली बताया. वहीं मई के पहले सप्ताह में उसने मैसेज भेजा कि उसे मिलना है. रात 11 बजे उसने मकबूल आलम रोड पर आने के लिए कहा. इस पर वसीम ने मना कर दिया.
18 मई को वारदात को दिया अंजाम
वसीम के अनुसार, 18 मई को उसने फिर से मैसेज कर शाम 7.30 बजे पेट्रोल पंप के पास आकर मिलने के लिए बुलाया. बातों में फंसकर वसीम वहां गया. वहां पहुंचते ही दो युवक आए और मास्क उतारकर मोबाइल छीन लिए और बोले कि भाभी से चैटिंग क्यों करते हो. उसके बाद दो और युवक आ गए. उन्होंने जेब से 13 हजार रुपये निकाल लिए. वहीं एटीएम छीनकर 29 हजार और निकलवा लिए. साथ ही मामले को किसी को न बताने की धमकी भी दी. वहीं वसीम ने मामले की रिपोर्ट कैंट थाने पर दर्ज कराई जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जावेद को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:अस्सी घाट पर घूम रहे युवक को पुलिस ने पीटा, फोटो वायरल
महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर करता है ब्लैकमेल
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त जावेद खान ने पूछताछ में बताया कि मैं फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को झांसे में लेकर तथा ब्लैकमेल कर धन अर्जित करने का प्रयास करता हूं. वहीं पुलिस जावेद खान के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे (कार्यवाहक), उ.नि. गिरजा शंकर यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार राय और रामगोपाल शामिल रहे.