उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर ABVP कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण - national student day

भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कई कार्यकर्ताओं की तरफ से ABVP के 72 वें स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी परिषद के अवसर पर 51 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया. इसके साथ ही एबीवीपी काशी महानगर की ओर से विविध रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

abvp activist did plantation in varanasi
ABVP कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

By

Published : Jul 9, 2020, 6:22 PM IST

वाराणसी: दुनिया के सबसे बड़े छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का स्थापना दिवस 9 जुलाई को हर साल भारत में ‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इसी क्रम में भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर के कई कार्यकर्ताओं की तरफ से ABVP के 72 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 51 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर एबीवीपी काशी महानगर की ओर से विविध रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया.

वृहद स्तर पर चलेगा पौधारोपण अभियान
प्रशासनिक चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि अभाविप काशी प्रांत वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाएगी. विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्य ने ने कहा कि समाज को पौधारोपण के साथ पौधा संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने परिसर में नीम, पीपल, बरगद, सागौन, जामुन सहित कई पौधा रोपे. कार्यक्रम का संयोजन महानगर सहमंत्री अश्वनी जायसवाल ने किया. अतिथियों का स्वागत छात्रसंघ उपाध्यक्ष किशन सिंह ने किया.

इसी क्रम में मैदागिन स्थित भारतेंदु हरिश्चंद्र उद्यान में भी एबीवीपी काशी महानगर के कई कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर 51 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया. प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ ने कहा कि एबीवीपी का कार्यकर्ता होना गर्व की बात है. विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता निरंतर अपने दायित्वों का निर्वहन छात्र-छात्राओं और समाज हित में काम करता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details