उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए बनारस और कानपुर में आरती और प्रार्थना

टी-20 विश्वकप में रविवार को होने वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के लिए बनारस और कानपुर में प्रार्थना की गई. गंगा आरती करने के साथ ही भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की गई.

बनारस में गंगा आरती कर की गई प्रार्थना.
बनारस में गंगा आरती कर की गई प्रार्थना.

By

Published : Oct 23, 2021, 10:51 PM IST

वाराणसीःकाशी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से मां गंगा की महाआरती की गई. इसके बाद टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई. साथ ही दीपकों को प्रज्वलित कर विजयी भवः के आकार में सजाकर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी गई गईं.

बनारस में गंगा आरती कर की गई प्रार्थना.

गंगा आरती में शामिल सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थियों ने हाथों में भारतीय टीम खिलाड़ियों का पोस्टर लेकर मां गंगा से प्रार्थना की. इस मौके पर हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के उद्घोष लगाए. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान संस्था के सचिव हनुमान यादव, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे.

कानपुर के सिद्धनाथ मंदिर में भारतीय टीम के लिए प्रार्थना की गई.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन: सीएम योगी

उधर, कानपुर में भक्तों ने जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन कर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की. बाबा का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया. इसके बाद भक्तों ने बाबा से टीम इंडिया को जीत दिलाने की कामना की. महाआरती में भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इस मौके पर हर-हर महादेव शिवशंभू के उद्घोष भी गूंजे. इस दौरान भारतीय प्रशंसकों ने इंडिया जीतेगा..पाकिस्तान हारेगा का नारा भी लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details