वाराणसी :आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सांसद ने ललितपुर और प्रयागराज में हुई हत्याओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी प्रदेशभर के मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी.
सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए चंदौली प्रकरण पर कहा कि चंदौली के अंदर पुलिस दबिश के लिए जाती है और उसके बाद युवती निशा यादव की हत्या कर दी जाती है. इतना ही नहीं, मृतका के परिजनों को बाद में बर्बरतापूर्वक पीटा जाता है. यह कहां का इंसाफ है. संजय सिंह ने बताया कि कल उन्होंने प्रयागराज में दो परिवारों से मुलाकात की. उसमें से राहुल तिवारी के पूरे परिवार को साफ कर दिया गया. एक ही हफ्ते में सुनील यादव के पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस-प्रशासन चुपचाप बैठा रहा. इससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी लचर होती जा रही है.