उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: आपसी रंजिश में एक दिव्यांग की गोली मारकर हत्या, एक घायल - यूपी समाचार

यूपी के वाराणसी में बदमाशों ने एक दिव्‍यांग की गोली मारकर ह‍त्‍या कर दी. साथ ही दुकान पर मौजूद एक युवक के हाथ में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए दीनदयाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिव्‍यांग की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Sep 3, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 8:32 PM IST

वाराणसी:कैंट थाना क्षेत्र के मंड़वा गांव में मंगलवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने एक दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है.

दिव्‍यांग की गोली मारकर हत्या.

दिव्यांग की गोली मारकर हत्या

  • मंडवा गांव में घनश्याम पीजी कॉलेज के पास मंगलवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने चाय की दुकान पर बैठे दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी.
  • गोलीबारी में चाय की दुकान पर मौजूद एक मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • सूचना मिलने पर कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस टीम के साथ कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • पुलिस के मुताबिक मृतक दिव्यांग दिलीप पटेल और बदमाशों के बीच आपसी रंजिश चल रही थी.

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया-

  • कुछ दिन पहले आपसी रंजिश के चलते राजेश प्रधान का अपहरण हुआ था.
  • मृतक दिव्यांग दिलीप पटेल, राजेश प्रधान के साथ ही रहता था.
  • पुलिस को सूचना मिली की मंडवा गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है.
  • जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दिलीप पटेल की गोली लगने से मौत हो चुकी थी.
  • गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
  • जानकारी के अनुसार झुन्ना पंडित और रवि पटेल नामक बदमाश का नाम सामने आ रहा है.
Last Updated : Sep 3, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details