वाराणसी: पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने वाले पूर्व सैनिक तेज बहादुर यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेज बहादुर शराब पीते दिखाई दे रहे हैं.इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नही हो पाई हैं, कि यह वीडियो कब का हैं और तेज बहादुर यादव का बार-बार नाम ले रहा शख्स कौन हैं. इस मामले में अभी तक तेज बहादुर यादव द्वारा कोई भी बयान सामने नहीं आया हैं.
वाराणसी: पीएम के खिलाफ नामांकन करने वाले तेज बहादुर का शराब पीते हुए वीडियो वायरल - viral video of tej bahadur yadav
वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह शराब और सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके साथ कुछ लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं. तेजबहादुर की ओर से इस मुद्दे पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बीएसएफ में खराब खाने की शिकायत करने के बाद वीडियो वायरल कर चर्चा में आए बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का वाराणसी में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तेज बहादुर कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं. इसमें एक शख्स बार-बार तेज बहादुर का परिचय भी दे रहा है. इसके बारे में पूछे जाने के बाद भी तेज बहादुर यादव की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं मिला है.
तेज बहादुर के प्रवक्ता ने ईटीवी भारत के मैसेज के जवाब में कहा है कि यह वीडियो 3 साल पुराना है और वाराणसी नहीं दिल्ली का है. जिस शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है वह तेज बहादुर को ब्लैकमेल कर रहा था. जब तेज बहादुर ने मना किया तो उसने यह वीडियो वायरल कर दिया.