वाराणसी:कोरोनावायरस से निपटने के लिए पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में जनपद के वस्त्र दान फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव से पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट की मांग की है.
वाराणसी: वस्त्र दान फाउंडेशन ने सीएम को लिखा पत्र, पुलिस कर्मियों के लिए मांगा पीपीई किट - ppe kit
वाराणसी में 'वस्त्र दान फाउंडेशन' ने मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से पत्र लिखकर पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग की है. वस्त्र दान फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव से पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट मांगा है.
सुधांशु सिंह ने ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पीपीई( पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) किट उपलब्ध कराने की मांग की है.
उनका का कहना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ इस महायुद्ध मे हमारे स्वास्थ्यकर्मी तथा पुलिसकर्मी सबसे बड़े योद्धा हैं. यह लगातार अपने जान जोखिम मे डालकर दिन रात अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रहे हैं. इस दौरान स्वास्थकर्मी व पुलिसकर्मी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के सम्पर्क मे भी आ रहे हैं. जिससे उनके ऊपर कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. सीएम से अनुरोध है कि प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों को जो ऑन ड्यूटी हैं उन्हें पीपीई किट उपलब्ध कराई जाए.