उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी, 600 प्रजातियां देखकर सेल्फी लेने की होड़ - BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में गुलाबों की प्रदर्शन लगायी गयी है. यहां छात्रों में फूलों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी नज़र आयी. BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी (rose exhibition in bhu) सबका मन मोह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 11:42 AM IST

BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी में सेल्फी लेने के लिए उतावले हो रहे लोग

वाराणसी:अब तक आपने एक या दो तीन किस्म का गुलाब देखा होगा, लेकिन आज हम आपको 600 से ज्यादा किस्म की अलग-अलग प्रजातियों के गुलाब की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. बता दें कि ये तस्वीरें किसी बगीचे की नहीं, बल्कि काशी हिन्दू विश्ववविद्यालय के परिसर की है. यहां पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जिसमें अलग-अलग फूलों के साथ लगभग 600 अलग-अलग प्रजातियों के अलग-अलग रंगों के गुलाब के फूल को भी रखा गया है.

गुलाब की 600 किस्म देखकर लोगों को चेहरे खिले

बड़ी बात यह है कि, BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी में इन फूलों को तैयार करने वाले लोग काशी हिंदू विश्वविद्यालय के माली हैं, जिन्होंने लगभग 6 महीने में इन गुलाब के फूलों को तैयार किया हैं. विश्वविद्यालय में लगी प्रदर्शनी में यह फूल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हर कोई इस प्रदर्शनी में आने के बाद इन गुलाब के फूलों के प्रदर्शनी को देखने पहुंच रहा है और उसके साथ तस्वीरें भी खिंचवा रहा है.

BHU में गुलाबों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोग

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि, वह अपने जीवन में पहली बार एक साथ 600 अलग-अलग प्रजाति के गुलाब के फूलों को देख रहे हैं, जो उनके लिए एक नया अनुभव है और उन्हें खासा पसंद आ रहा है. बता दें कि महामना की जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय में इस प्रदर्शनी (rose exhibition in bhu) का आयोजन किया गया है. इसमें लगभग एक हजार से ज्यादा फूल अलग-अलग पत्तियों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस नहीं मिली तो पति को रिक्शे से लेकर अस्पताल पहुंची महिला, सिटी मजिस्ट्रेट ने की मदद

Last Updated : Dec 28, 2022, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details