उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बजट : विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए मिले 207 करोड़ रुपए - up news

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश किया. सरकार ने जहां किसानों की समस्याएं और तमाम कार्यों के लिए रुपयों का प्रावधान किया है. वहीं काशी विश्वनाथ में बन रहे कॉरिडोर के लिए 207 करोड़ रुपए सरकार ने पास किए हैं.

बजट में विश्वनाथ कॉरिडोर 207 करोड़ रुपए

By

Published : Feb 7, 2019, 5:18 PM IST

वाराणसी: प्रदेश सरकार के आम बजट में किसानों के साथ सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर तमाम व्यवस्था की गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर के काम में तेजी लाने के सरकार ने 207 करोड रुपए का बजट पास किया है.

बजट में विश्वनाथ कॉरिडोर 207 करोड़ रुपए


योगी सरकार की तरफ से विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 207 करोड़ रुपए बजट में प्रावधान किए जाने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की है. कॉरिडोर के काम को देख रहे वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल का कहना है कि पिछले दिनों जो पैसे रिलीज किए गए तो उनमें चार करोड़ रुपए अभी बचे हैं और अब बजट में 207 करोड़ों रुपए का प्रावधान कॉरिडोर के लिए किया गया है. उससे निर्धारित समय में तो काम पूरा होगा. साथ ही हेरीटेज जोन के अलावा मंदिरों के सुंदरीकरण व अन्य कार्य भी तेजी से पूरे होंगे.


वहीं बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे लोगों का कहना है कि सरकार ने कॉरिडोर का काम शुरू करवाकर भक्तों को बड़ी सौगात दी है. पहले यहां आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन जब से कॉरिडोर के काम शुरू हुआ है तब से भक्तों को दर्शन करने में काफी सुविधा हो रही है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने भी योगी सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार ने किसानों हित के साथ प्रदेश की सुरक्षा के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक चीजों का भी ध्यान रखा है. वह अपने आप में बड़ी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details