वाराणसी: प्रदेश में हो रही बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, लेकिन अब यही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. गुरुवार रात जिले के चोलापुर क्षेत्र में एक मकान गिर गया. जिसकी चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. जबकि एक जर्जर दीवार गिरने से चपेट में आए राहगीर की मौत हो गई.
भारी बारिश के चलते शहर में हुआ जलभराव. इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश होने की वजह से शहरी इलाकों में जलभराव की शिकायतें आ रही है. ग्रामीण इलाकों में मकान और कच्चे मकानों के गिरने की वजह से लोगों की मौत का सिलासिला शुरु हो गया है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में 'एक जनपद एक उत्पाद' योजना के जरिये हस्तशिल्प उद्योग में महिलाओं की एंट्री
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव में देर रात करीब 11 बजे भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबने की वजह से 60 वर्षीय रामखेलावन की मौके पर मौत हो गई. राजापुर गांव दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर में 54 वर्षीय कांताराम ने दम तोड़ दिया.
डीएम ने दिए स्कूल बंद करने के निर्देश
लगातार जारी बारिश के अभी ना रुकने की चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से दी जा चुकी है. जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी जर्जर हो चुके मकानों कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. जिसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. जिलाधिकारी की तरफ से सतर्कता बरतते हुए शुक्रवार और शनिवार 2 दिनों के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. जो इंटर तक के सभी बोर्ड पर लागू किए गए हैं.