वाराणसीः वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र के दीनदासपुर गांव में अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने एक शराब कारोबारी से 2.70 लाख रुपए लूट लिए. घटना के बाद दोपहर में थाने पहुंचकर कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की. लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण अमित वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण नीरज पांडेय, सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय सिंधोरा थाने पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की. अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया.
वाराणसी में शराब कारोबारी से 2.70 लाख की लूट - UP latest news
19:50 May 04
वाराणसी में शराब कारोबारी से 2.70 लाख की लूट
चौबेपुर थाना क्षेत्र के डूबकियां निवासी पिंटू जायसवाल की पिंडरा क्षेत्र के फूलपुर, खालिसपुर, ओदार, सिंधोरा में अंग्रेजी और देशी शराब की चार दुकानें हैं. बुधवार सुबह पिंटू फूलपुर, खालिसपुर, ओदार की दुकानों से शराब की बिक्री के रुपए लेकर सिंधोरा स्थित दुकान पर जा रहा था. सभी दुकानों से पैसा एकत्र करने के बाद वह बैंक में जमा करता है. सुबह करीब 7.45 बजे जब वह ओदार से निकला उसी समय अपाचे बाइक पर सवार तीन लोग उसके पीछे लग गए.
ओदार-सिंधोरा मार्ग पर दीनदासपुर गांव में एक स्कूल के सामने उसे ओवरटेक कर रोक लिया गया. पिंटू के रुकने के बाद बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने असलहा निकालकर पिंटू को सटा दिया और बाइक की डिग्गी में रखे रुपए निकाल लिए. डर के मारे कारोबारी उनका विरोध नहीं कर सका. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि बाइक सफेद रंग की थी. सभी बदमाशों ने मुंह कपड़े से छिपा रखे थे. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि इस मामले में सिंधोरा थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगा दी गईं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप