वाराणसी:महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ रहे मामले चिंता बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं. इस बीच वाराणसी में भी कोविड-19 के अचानक से बढ़ रहे मामले प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर जिले में कोरोना के मामलों में उछाल आया है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 24 घंटे के अंदर 18 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22,000 के पार पहुंच गई है.
एक सप्ताह में बढ़े मरीज
वाराणसी में पिछले सप्ताह तक प्रतिदिन तीन से चार संक्रमित सामने आ रहे थे, लेकिन अब यह संख्या 6 से 12 के बीच पहुंच गई है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने भी अब रैंडम सैंपल की जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग और कोविड-19 की आईटीपीसीआर जांच की जा रही है. इसके अलावा जिला महिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में हर दिन स्टैटिक बूथ लगाकर जांच की जा रही है. प्रतिदिन 2000 से ज्यादा लोगों की जांच करने के साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तत्काल होम आइसोलेशन और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था की जा रही है.