उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना से डिप्टी कमिश्नर सहित 3 की मौत, 178 नए मरीज मिले

वाराणसी में शुक्रवार को कुल 178 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें से तीन व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी के साथ वाराणसी में अब तक 239 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.

By

Published : Oct 10, 2020, 8:53 AM IST

वाराणसी: काशी नगरी में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. कोई भी ऐसा दिन नहीं है जब कोविड-19 से किसी की मौत न हो. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले में कुल 178 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें से तीन व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. दिल्ली में इलाज करा रहे डिप्टी कमिश्नर डॉ. सुदेश राय व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व समाजवादी नेता सोमनाथ त्रिपाठी का भी कोविड के कारण निधन हो गया.

बता दें कि डॉ. सुदेश राय वाराणसी में वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थे. कोरोना के कारण पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे. उन्हें नोएडा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. इसके अलावा स्वराज इंडिया पार्टी के नेता व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर सोमनाथ त्रिपाठी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज हेतु काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उनका निधन हो गया.


इस प्रकार वर्तमान में वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14683 है, जबकि 13215 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वाराणसी में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1229 है, जबकि कोरोना से अब तक 239 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. जिले में संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सैंपलिंग बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details