उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परफ्यूम की बोतल में छिपाकर लाया गया 17 लाख का सोना, वाराणसी एयरपोर्ट गया पकड़ा - वाराणसी ताजा खबर

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला के पास से 17 लाख का सोना बरामद किया गया. महिला विमान द्वारा शारजाह से वाराणसी आयी थी. फिलहाल कस्टम विभाग ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

परफ्यूम की बोतल में छिपाकर लाया गया 17 लाख का सोना
परफ्यूम की बोतल में छिपाकर लाया गया 17 लाख का सोना

By

Published : Feb 20, 2021, 11:18 AM IST

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार शारजाह से आने वाली फ्लाइट में तस्करी कर लाया जा रहा सोना बरामद हो रहा है. पैसेंजर नए-नए तरीके से सोने को छुपा कर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. शुक्रवार को भी आई एक फ्लाइट में एक महिला को लगभग 17 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी और कच्चे गोल्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि महिला ने खुद को बचाने के लिए सोने को परफ्यूम की बोतल और मोतियों की माला में जड़े मोतियों के बीच में छुपाया था.

वाराणसी एयरपोर्ट पकड़ा गया 17 लाख का सोना.

17 लाख का सोना और आईफोन भी बरामद
विदेश से तस्करी कर लाया जा रहा सोना टीम ने बरामद किया है. इसके साथ ही एक आईफोन भी कस्टम विभाग ने सीज किया है. जानकारी के मुताबिक शारजाह से फ्लाइट संख्या IX 1184 से वाराणसी पहुंची महिला के पास 355.65 ग्राम सोना बरामद हुआ है. कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोने की कीमत करीब 17 लाख रुपये है. इसके साथ ही टीम ने एक आईफोन मोबाइल भी जप्त किया है, जिसकी कीमत करीब 74 हजार रुपये है.

वाराणसी एयरपोर्ट पकड़ा गया 17 लाख का सोना.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी एयरपोर्ट पर दो सोना तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ किलो सोना बरामद

सोने पर करवा दिया था सफेद पेंट
अधिकारी ने बताया कि सोने को परफ्यूम की बोतल में छुपा कर ले जाया जा रहा था. वहीं कुछ सोने को माला में पिरो कर सफेद रंग के धातु से रंगवा दिया गया था. यही नहीं महिला ने पायल में भी सोना छुपा रखा था और उसे धातु के रंग से पेंट करवा दिया था. फिलहाल टीम में सोने की खेप को जप्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details