उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में आज 11,728 लाभार्थियों को लगेगा कोविड-19 का टीका

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोविड अभियान शुरू हो गया है. यहां जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले मे कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के 82 केंद्रों पर कुल 11728 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

वाराणसी में आज से वैक्सीनेशन,
वाराणसी में आज से वैक्सीनेशन,

By

Published : Mar 12, 2021, 10:23 AM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले मे कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के 82 केंद्रों पर कुल 11728 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीबी सिंह ने पंजीकृत समस्त लाभार्थियों व स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और टीका जरूर लगवाए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण जरुरी है तभी हम कोरोना को हरा सकेंगे.


11,728 लाभार्थियों को लगेगा कोविड-19 का टीका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीबी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले के कुल 82 केन्द्रों पर 11,728 लाभार्थियों जिसमें कि 56 केंद्रों पर 45 वर्ष से 59 वर्ष के गंभीर रोगों से ग्रसित एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7400 लोंगों को फर्स्ट डोज और 26 केन्द्रों पर 4328 स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स को सेकेंड डोज लगेगी. वहीं तैयारियों को लेकर कोविड कमांड सेंटर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधिकारियों के साथ सायंकालीन बैठक की और आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिये.


सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा टीकाकरण
उन्होंने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा हैं. इसमें 45 वर्ष से 59 वर्ष के गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों, बुजुर्गों को कोविड -19 टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविन पोर्टल पर पंजीकृत सभी लोग आज टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचे.

पढ़ें-तीसरे चरण के कोरोना टीकाकरण पर सरकार का जोर

पोर्टल पर लॉग इन करके स्वयं भी कर सकते है पंजीकरण
बता दें कि टीकाकरण के लिए पोर्टल के लिंक selfregistration.cowin.gov.in पर लॉगिन करके स्वयं पंजीकरण किया जा सकता है. पोर्टल पर पूर्व पंजीकृत लोंगों के लिए 60 फीसदी स्थान सुरक्षित रखा गया है और उनको सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है. 11 बजे के बाद आने वाले लोगों का 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर टीकाकारण किया जायेगा. साथ ही 40 फीसदी स्थान पर तत्काल जाकर रजिस्ट्रेशन के उपरांत टीकाकरण कराया जा सकता है. बता दें कि आज कुल 82 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है. जिनमें पहली डोज व दूसरी डोज दोनों केंद्र सम्मलित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details