वाराणसी: अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की जाएगी. श्री राम मंदिर निर्माण में काशी का मुस्लिम समाज भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएगा. इसके लिए काशी के 11 मुस्लिम आगे आए हैं. वाराणसी का मुस्लिम समाज अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा. मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने आरएसएस के शीर्ष नेता को सहयोग राशि सौंपने की सहमति प्रदान की है.
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए वाराणसी के 11 मुस्लिम समर्पित करेंगे धनराशि - वाराणसी खबर
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करते हुए काशी का मुस्लिम समाज भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा. आगामी 23 जनवरी को लमही में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 11 मुस्लिम आगे आए हैं.
11 मुस्लिम सदस्य समर्पित करेंगे धनराशि
काशी के मुस्लिम समाज से जुड़े 11 मुस्लिम सदस्य आगामी 23 जनवरी को लमही में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि प्रदान करेंगे. राम मंदिर निर्माण से सामाजिकता व समरसता के पहलुओं का समावेश करते हुए मुस्लिम समाज ने यह पहल की है.
लमही में होगा कार्यक्रम का आयोजन
अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी सहभागिता दर्ज कराने के लिए मुस्लिम समाज द्वारा वाराणसी के लमही में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. इस दौरान अनेक सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी.