वाराणसीः दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती बुधवार को अलग अंदाज में हुई. पहले पूरे विधि विधान से मां गंगा का पूजन-अर्चन किया गया. वैदिक मंत्रों के साथ ब्राह्मणों ने मां भागीरथी का पूजन किया. देश के कोने-कोने से आए भक्त इस महाआरती में शामिल हुए. इसके बाद 1001 दीये जलाए गए. शुभ दीपावली की आकृति में दीयों को सजाया गया.
गंगा सेवा निधि के सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा सेवा निधि हर वर्ष दीपोत्सव पर दशाश्वमेध घाट को 1001 दीयों से जगमग करती है. इसी क्रम में बुधवार को संस्था के सदस्यों ने शाम 5 बजे से दीयों को घाट पर सजाना शुरू कर दिया. अंधेरा होते ही दीपकों को जलाया गया. इन दीपकों की रोशनी में दशश्वमेध घाट पर देवलोक की अनुभूति हुई. उन्होंने बताया कि हर की तरह इस वर्ष भी गंगा आरती के दौरान शुभ दीपावली की आकृति में दीयों को सजाकर पूरे देश को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई.