उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली - commit the crime

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम पिड़ना के निकट दो बाइकों पर सवार पांच लोगों ने एक युवक को घेर लिया और पुरानी रंजिश के कारण उसके सीने में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.

Etv Bharat
युवक को लगी गोली

By

Published : Aug 5, 2022, 9:03 PM IST

उन्नाव: बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम पिड़ना के निकट दो बाइकों पर सवार पांच लोगों ने एक युवक को घेर लिया और पुरानी रंजिश के कारण उसके सीने में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची बेहटा पुलिस घायल युवक को एंबुलेंस से यहां सीएचसी लायी. यहां के चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा कुरसठ निवासी आसिफ (40) के मुताबिक शुक्रवार को वह अपने दोस्त से मिलने पड़ोसी गांव पिड़ना गया था. दोस्त से मिलने के बाद वह शाम करीब 5 बजे पैदल वापस घर लौट रहा था. रास्ते में कस्बा कुरसठ निवासी बबलू और कल्लू पुत्र गण अलीजान तथा ग्राम बदुल्ला खेड़ा निवासी शिव प्रसाद आदि सहित पांच लोग दो बाइकों से आ धमके और पुरानी रंजिश के चलते उसके सीने में गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया.

इसे भी पढ़ेंःबाप रे बाप...मरीज के पेट में मिला स्टील का गिलास, पर यह अंदर पहुंचा कैसे?

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. आसिफ का यह भी आरोप है कि उसकी जेब में पड़े 17 हजार रुपये भी हमलावर लूट ले गए. सूचना पर पहुंची बेहटा पुलिस सरकारी एंबुलेंस उसे यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य लाई. यहां के चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताते हैं कि गत 12 जुलाई को कुरसठ निवासी इसरार खां और कल्लू बबलू आदि के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी. आसिफ इसरार के मकान में किराए पर रहता है. इसलिए आसिफ इसरार की सिफारिश करने आसीवन थाना गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details