उन्नावःजिले के हसनगंज कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह युवक अवैध असलहा लेकर लोगों पर दबाव बनाता था. आरोप है कि एक घटना को भी अंजाम देने की योजना बना रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार - उन्नाव में अपराध
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक युवक को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
सरांय गांव का रहने वाला है युवक
गिरफ्तार युवक का नाम राजेश वर्मा है, जो हसनगंज कोतवाली के अंतर्गत स्थित सराय गांव का रहने वाला है. इस युवक के पास से 12 बोर का एक अवैध असलहा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. युवक के गांव वालों के माने तो युवक अवैध असलहा दिखाकर लोगों को डराता था और अनायास दबाव बनाता था. इससे युवक के गांव में रहने वाले लोग इस की दबंगई से परेशान थे. वह पूर्व में पुलिस में कई बार शिकायत भी कर चुके थे.
न्यायालय में पेश किया जाएगा
वहीं, हसनगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उक्त राजेश वर्मा युवक को एक अवैध असलहा 12 बोर तथा दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.