उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अग्निपथ' को लेकर भड़काऊ संदेश फैलाने वाले सपा नेता सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव में अग्निपथ योजना को लेकर भड़काऊ संदेश फैलाने वाले सपा नेता सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वाट्सएप ग्रुप बनाकर नवयुवकों को जोड़कर, धरना प्रदर्शन करने के संबध में भड़काऊ मैसेज वायरल कर रहा था.

etv bharat
भड़काऊ संदेश फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 20, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 9:44 PM IST

उन्नाव:अग्निपथ योजना को लेकर सपा जिला पंचायत सदस्य ने ग्रुप बनाकर विरोध प्रदर्शन, जाम लगाने के लिए उकसाने का मैसेज वायरल किया था. मैसेज को ग्रुप के 4 अन्य ऐडमिन ने भी अन्य ग्रुप में वायरल कर युवाओं को इकट्ठा करने का प्रयास किया था. वायरल मैसेज पर तत्काल एक्शन लेते हुए उन्नाव पुलिस ने सपा जिला पंचायत सदस्य समेत 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

थाना मौरावां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिलौली प्रथम से जिला पंचायत सदस्य अंकित यादव, गोविंद कुशवाहा ने 3 दिन पहले "इकबाल जिन्दाबाद " नाम से व्हाटसअप ग्रुप बनाया. आरोप है कि नवयुवकों को जोड़कर धरना प्रर्दशन करने के सम्बन्ध में भड़काऊ मैसेज वायरल किया, जो पुलिस के हाथ लगा है. वायरल हुए मैसेज में धरना प्रदर्शन का ज़िक्र किया गया, जिसमें मौरावां के अकोहरी चौराहा से जूलुस निकालने की तैयारी करने, TOD के खिलाफ विरोध करने का प्लान बनाया गया था. इसके बाद मौरावां के रहने वाले गोविंद कुशवाहा, सपा नेता अंकित यादव को सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप के 3 अन्य सहयोगी एडमिन को भी गिरफ्तर कर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़े-'अग्निपथ योजना' का विरोध कर रहे युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, व्हाट्सएप पर फैलाया था भड़काऊ मैसेज

CO पुरवा ने बताया कि अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए इंकलाब जिंदाबाद के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था. मैसेज भेज कर लोगों को उकसाया जाता और धरना और जुलूस के लिए प्रेरित किया जा रहा था. इस पर समय रहते थाना पुलिस जांच की गई. जिसमें पाया गया ग्रुप के एडमिन वहां ग्रुप के अन्य कोई सदस्य का आर्मी से कोई रिलेशन नहीं न ही कोई आर्मी की तैयारी कर रहा था. यह लोग सिर्फ माहौल खराब करने के उद्देश्य से मैसेज कर रहे थे. ग्रुप एडमिन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया. इसके बाद 5 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि, एक भड़काऊ मैसेज वायरल किया गया था. इस पर मौरावां थाना पुलिस ने IT एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 20, 2022, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details