उन्नावः जनपद के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र में बुधवार की शाम आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के किनारे स्थित खेतों की तरफ दो बच्चियां गयी थी. इसी दौरान उन बच्चियों पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया. इस हमले से दोनों मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बच्चियों को सीएचसी में भर्ती कराया है. जंगली जानवरों के हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के सबलीखेड़ा गांव निवासी जगदीश की 9 वर्षीय पुत्री और तकदीर की 5 वर्षीय पुत्री दोनों आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे सर्विस रोड के किनारे खेतों की ओर गई थी. पीड़ित बच्चियों के चाचा हरिप्रसाद ने बताया कि इसी दौरान किसी जंगली जानवर ने उन बच्चियों पर हमला कर दिया. शोरगुल की सूचना पर आसपास ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने मामले की सूचना परिजनों को दी. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक जंगली जानवर वहां से भाग गया था.
Animal Attack Girls: खेत गई दो बच्चियों पर जंगली जानवरों का हमला, हालत गंभीर
उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के किनारे खेतों की तरफ दो बच्चियों पर जंगली जानवरों ने हमला (wild animal attack on girls) कर दिया. हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज ने बताया कि वह क्राइम मीटिंग के चलते उन्नाव गए थे. सूचना पर वह पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने उनके घर पहुंच गए. दोनों बच्चियों की हालत में सुधार है. परिजनों ने बताया कि जंगली जानवर कुत्ते की तरह था. वहीं, सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर जंगली जानवर के पद चिह्न को लेकर वापस लौट गई. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें- Shravasti CMO: श्रावस्ती सीएमओ और बाबू का ऑफिस में ही रिश्वत लेते video viral