उन्नाव: पुलिस लाइन में सोमवार को शराब पीकर सिपाही ने जमकर हंगामा किया. बिहार थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही का सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर शराब पीकर ड्रामा करने का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया. सूचना पर पहुंचे आरआई ने सिपाही को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले पर ज्यादा कुछ बोलने से बच रहे है और जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
सोमवार दोपहर बिहार थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही का शराब पीकर ड्रामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो पुलिस लाइन स्थित ग्रांउड के निकट बताया जा रहा है. लगभग 1 घंटे तक नशे में सिपाही पुलिस लाइन में घूम-घूमकर हंगामा करता रहा और अधिकारियों को अपशब्द बोलता रहा.