उन्नाव:बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार थाना काकोरी का रहने वाला युवक मछली बेचने का काम करता था. वह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के एक गांव में मछली बेचने गया हुआ था. जहां से वह वहीं रहने वाली अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने चला गया.
जब वह चोरी छुपे अपनी प्रेमिका के घर में घुस रहा था. तभी उसे कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे वहां से प्रधान के घर ले गए, जहां से उसको पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि थाने पहुंचने के बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी. तब वहां की पुलिस ने उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.