उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, निलंबित

उन्नाव सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर एक वरिष्ठ सहायक और बाबू का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने घूस लेने वाले कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.

etv bharat
उन्नाव सीएमओ कार्यालय

By

Published : Nov 9, 2022, 11:01 PM IST

उन्नावःसीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर एक वरिष्ठ सहायक और बाबू का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरिष्ठ सहायक और बाबू दोनों मिलकर प्रति स्वास्थ्य प्रमाण पत्र 100 रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले का संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने घूस लेने वाले कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के लिए आदेशित कर दिया है.

वायरल वीडियो

बता दें कि उन्नाव के सीएमओ ऑफिस में तैनात वरिष्ठ सहायक रामतेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रामतेज स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर अभ्यर्थियों से 100 रुपये की घूस लेते नजर आ रहे हैं. वहीं, सामने बैठी लिपिक फॉर्म तभी ले रही हैं, जब वह वरिष्ठ सहायक को रुपये पकड़ा देता है.

यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, जिसमें सोमवार को काफी भीड़ की वजह से वरिष्ठ सहायक व लिपिक ने मिलकर 100 रुपये प्रति प्रमाण पत्र लेने की योजना बनाकर 100 रुपये घूस लेनी शुरू कर दी. इस दौरान किसी व्यक्ति ने घूस लेने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए उन्नाव सीएमओ डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर वरिष्ठ सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संस्तुति करते हुए पत्र स्वास्थ्य निदेशक को भेज दिया गया है. साथ ही वीडियो को भी मेल कर दिया गया है.

पढ़ेंः गाजीपुर में लेखपाल का रुपए लेते Video Viral, जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details