उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: SP ने 'पुलिस पाठशाला' में पुलिसकर्मियों को सिखाया सदाचार

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया गया. इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने समस्त थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों, उपनिरीक्षकों सहित लगभग 500 पुलिसकर्मियों को संबोधित कर अपने भीतर 'सेवा भाव' जगाने की अपील की.

ETV BHARAT
सेवक की भावना से काम करें पुलिसकर्मी-SP

By

Published : Feb 2, 2020, 11:31 PM IST

उन्नाव: जिले के निराला प्रेक्षागृह में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया गया. इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने समस्त थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों, उपनिरीक्षकों सहित लगभग 500 पुलिसकर्मियों को संबोधित कर अपने भीतर 'सेवा भाव' जगाने की अपील की. उन्होंने पुलिसकर्मियों से नागरिकों के साथ शिष्ट, सभ्य, मृदु एवं कानूनसम्मत व्यवहार करने की बात कही.

उन्नाव में पुलिस पाठशाला का आयोजन.

सेवक की भावना से काम करें

एसपी ने पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इन सब बातों को विस्तृत रूप से समझाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पावर प्वाइंट का सहयोग लिया. इस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को शासक नहीं सेवक की भावना से काम करने की हिदायत दी. वहीं विषम परिस्थितियों में संयम और सदाचार बरतने का निर्देश दिया. उनका मानना है कि ऐसा आचरण करने से नागरिकों का पुलिस को सहयोग मिलता है. वहीं उन्होंने जेंडर सेंसटिविटी के संदर्भ में बरती जाने वाली एहतियातों पर भी प्रकाश डाला.

कार्यक्रम में उन्होंने प्रत्येक रविवार को समस्त थानों को 'ग्राम जन चौपाल' का आयोजन करने के निर्देश दिए. साथ ही सवेरा योजनांतर्गत पंजीकरण और 'एम पासपोर्ट एप' के प्रयोग को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details