उन्नावःजिले की अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय एक बार फिर चर्चा में हैं. इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस की मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन किया. उन्होंने होली के दिन कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर शायरी के माध्यम से टिप्पणी की. इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय की इस शायरी का वीडियो सोशल मीडिय पर खूब वायरल हुआ, जिसे कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए धर्मराज उपाध्याय को मानसिक रोग से ग्रसित बताया. वहीं मामले में संज्ञान लेते हुए उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं.
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसको लेकर सीओ सिटी को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि होली के मौके पर उन्नाव की अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने शायराना अंदाज में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तंज कसा और आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने वीडियो में कहा कि 'भारत जोड़ो, भारत जोड़ो खेल रहा था खेल, तीन राज्य से साफ हुआ. फिर हो गया पप्पू फेल जोगीरा सारा रारा'.