उन्नाव: जिले में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले को एसआईटी को सौंपा गया है. एसआईटी जांच की समीक्षा करने आईजी जोन लखनऊ पुलिस लाइन उन्नाव पहुंचे. आईजी ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट को गहनता से बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. वहीं एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों को महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तख्त आदेश भी दिए. साथ ही लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें:-कानपुर: सीएम योगी ने सेल्फी लेकर सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन
एसआईटी टीम विवेचना में सारे साक्ष्य एकत्रित कर रही है. साक्ष्य के आधार पर एसआईटी जांच भी कर रही है. प्लान up एक्शन के तहत एसआईटी काम कर रही है. विवेचना पूरी होने के बाद मीडिया को पूरे मामले की ब्रीफिंग की जाएगी.
-एसके भगत, आईजी जोन लखनऊ