उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप कांड: एसआईटी जांच की समीक्षा करने आईजी जोन लखनऊ पहुंचे उन्नाव - unnao reached ig zone lucknow

उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप कांड को एसआईटी को सौंपा गया है. एसआईटी जांच की समीक्षा करने आईजी जोन लखनऊ पुलिस लाइन उन्नाव पहुंचे. आईजी ने महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तख्त आदेश भी दिए.

etv bharat
आईजी जोन लखनऊ पहुंचे उन्नाव.

By

Published : Dec 12, 2019, 11:23 PM IST

उन्नाव: जिले में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले को एसआईटी को सौंपा गया है. एसआईटी जांच की समीक्षा करने आईजी जोन लखनऊ पुलिस लाइन उन्नाव पहुंचे. आईजी ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट को गहनता से बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. वहीं एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों को महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तख्त आदेश भी दिए. साथ ही लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

आईजी जोन लखनऊ पहुंचे उन्नाव.
लखनऊ जोन एसके भगत पहुंचे उन्नाव
आईजी लखनऊ जोन एसके भगत गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे पुलिस लाइन उन्नाव पहुंचे. आईजी ने सबसे पहले एसपी विक्रांत वीर और समस्त क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर और एसएचओ के साथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा की. आईजी की समीक्षा में महिला अपराध प्रमुख रहा. आईजी ने महिला अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाने की बात कही, जिसके लिए मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:-कानपुर: सीएम योगी ने सेल्फी लेकर सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन

एसआईटी टीम विवेचना में सारे साक्ष्य एकत्रित कर रही है. साक्ष्य के आधार पर एसआईटी जांच भी कर रही है. प्लान up एक्शन के तहत एसआईटी काम कर रही है. विवेचना पूरी होने के बाद मीडिया को पूरे मामले की ब्रीफिंग की जाएगी.
-एसके भगत, आईजी जोन लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details