उन्नाव: सूबे में बढ़ते अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस अब बुजुर्गों की मदद लेगी. इसके लिए लिए यूपी पुलिस बुजुर्गों को सम्मान भी देगी. दरअसल बुजुर्गों को अब पुलिस अपने संदेश वाहक के तौर पर जोड़ेगी और उनके जरिये क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखेगी, ताकि हर छोटी बड़ी घटना पर पुलिस की नजर बनी रहे. उन्नाव पुलिस ने भी 'सवेरा योजना' के तहत क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है.
उन्नाव पुलिस इन दिनों क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों की तलाश में जुटी है, ताकि बुजुर्गों के जीवन मे 'सवेरा' लाया जा सके. दरअसल यूपी पुलिस की 'सवेरा योजना' में बुजुर्गों को जोड़ने की कवायद उन्नाव में भी शुरू हो गयी है. इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों के बीट स्तर पर तैनात सिपाही और दरोगाओं को प्रशिक्षित किया गया है. इसके तहत क्षेत्र के ऐसे बुजुर्गों को जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं, पुलिस अपने साथ जोड़ेगी. पुलिस उनके मोबाइल नंबर समेत अन्य जरूरी जानकारियां एकत्र कर सूची तैयार करेगी. इससे उस बुजुर्ग द्वारा क्षेत्र की कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस फौरन एक्शन ले सकेगी.