उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब बुजुर्गों की मदद से अपराधियों पर शिकंजा कसेगी उन्नाव पुलिस

प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए 'सवेरा योजना' लागू की गई है. इस योजना के तहत अब उन्नाव पुलिस बुजुर्गों को अपने साथ जोड़ने का काम करेगी. ये बुजुर्ग अपने क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं से पुलिस को अवगत कराएंगे.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक वीके पांडेय.

By

Published : Dec 4, 2019, 1:30 PM IST

उन्नाव: सूबे में बढ़ते अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस अब बुजुर्गों की मदद लेगी. इसके लिए लिए यूपी पुलिस बुजुर्गों को सम्मान भी देगी. दरअसल बुजुर्गों को अब पुलिस अपने संदेश वाहक के तौर पर जोड़ेगी और उनके जरिये क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखेगी, ताकि हर छोटी बड़ी घटना पर पुलिस की नजर बनी रहे. उन्नाव पुलिस ने भी 'सवेरा योजना' के तहत क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक वीके पांडेय.

उन्नाव पुलिस इन दिनों क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों की तलाश में जुटी है, ताकि बुजुर्गों के जीवन मे 'सवेरा' लाया जा सके. दरअसल यूपी पुलिस की 'सवेरा योजना' में बुजुर्गों को जोड़ने की कवायद उन्नाव में भी शुरू हो गयी है. इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों के बीट स्तर पर तैनात सिपाही और दरोगाओं को प्रशिक्षित किया गया है. इसके तहत क्षेत्र के ऐसे बुजुर्गों को जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं, पुलिस अपने साथ जोड़ेगी. पुलिस उनके मोबाइल नंबर समेत अन्य जरूरी जानकारियां एकत्र कर सूची तैयार करेगी. इससे उस बुजुर्ग द्वारा क्षेत्र की कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस फौरन एक्शन ले सकेगी.

इसे भी पढ़ें-हम दिव्यांग हैं बेचारे नहीं, परिवार का मिले साथ तो कर सकते हैं कुछ खास

अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडेय ने बताया कि बुजुर्गों की मदद से वह इलाके की हर गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे. वहीं बुजुर्गों द्वारा उनके क्षेत्र में हो रही किसी भी समस्या से अवगत कराने पर पुलिस द्वारा फौरन समाधान किया जाएगा. इससे किसी भी बड़ी घटना को रोका जा सकेगा. इतना ही नहीं अधिकारियों की मानें तो इस योजना के साकार रूप लेने के बाद पुलिसिंग में आसानी हो जाएगी, जिससे अपराध एवं अपराधियों पर भी लगाम लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details