उन्नाव,अयोध्या के बाद उन्नाव से भी रंग बदलने का एक मामला सामने आया है. खबर है कि यहां के एक पार्क में झूलों का रंग बदलकर लाल और हरा कर दिया गया है. इन रंगों के बदलाव को लेकर लोग प्रशासन पर आचार सहिंता का उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं.
उन्नाव जिला अधिकारी आवास व ऑफिस के बीच में पड़ने वाले निराला पार्क में लगे झूलों के रंग बदलने का मामला प्रकाश में आया है. निराला उद्यान में लगे झूले वैसे तो हरे, पीले व लाल रंग के थे लेकिन इस बार उन झूलों का रंग हरा व लाल कर दिया गया है. मुख्यतया हरा व लाल रंग समाजवादी पार्टी के झंडे का रंग है जिसे लेकर उन्नाव में भी तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.