उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के बाद उन्नाव में बदला रंग, जानें क्या है पूरा मामला - उन्नाव न्यूज टुडे

रामनगरी के बाद उन्नाव में भी रंग बदलने का मामला सामने आया है. खबर है कि जिले के निराला पार्क में लगे झूलों का रंग बदलकर लाल और हरा कर दिया गया है.

etv bharat
निराला उद्यान

By

Published : Mar 6, 2022, 4:41 PM IST

उन्नाव,अयोध्या के बाद उन्नाव से भी रंग बदलने का एक मामला सामने आया है. खबर है कि यहां के एक पार्क में झूलों का रंग बदलकर लाल और हरा कर दिया गया है. इन रंगों के बदलाव को लेकर लोग प्रशासन पर आचार सहिंता का उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं.

उन्नाव जिला अधिकारी आवास व ऑफिस के बीच में पड़ने वाले निराला पार्क में लगे झूलों के रंग बदलने का मामला प्रकाश में आया है. निराला उद्यान में लगे झूले वैसे तो हरे, पीले व लाल रंग के थे लेकिन इस बार उन झूलों का रंग हरा व लाल कर दिया गया है. मुख्यतया हरा व लाल रंग समाजवादी पार्टी के झंडे का रंग है जिसे लेकर उन्नाव में भी तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं.

यह भी पढ़ें:अंतिम चरण के मतदान के पूर्व मायावती ने झोंकी ताकत, ट्वीट कर लिखा बसपा की 'आयरन' सरकार बनाएं

वहीं, समाजवादी पार्टी के लोग कह रहे हैं कि 10 तारीख को समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है. इसीलिए प्रशासन रंग बदलवा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष के लोग प्रशासन पर आचार संहिता व संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details