उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AAP विधायक का आरोप, आधी रात को खाली कराया सरकारी गेस्ट हाउस - Government Guest House

आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि ने उन्नाव जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "हम लोगों को रात में ही सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर निकाल दिया गया."

AAP MLA
आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि

By

Published : Jan 5, 2021, 7:03 PM IST

उन्नाव: यूपी विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि ने उन्नाव जिला प्रशासन और योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "योगी सरकार को इस तरह भय है कि हम लोगों को रात में ही सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर निकाल दिया गया." साथ ही उन्होंने कहा इसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी.

विधायक राजेश ऋषि ने गेस्ट हाउस खाली कराने के लगाए आरोप
विधायक ने लगाए ये आरोप

उन्नाव के जिला प्रभारी आम आदमी पार्टी से दिल्ली के जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने आने वाले चुनाव को देखते हुए दो जनवरी से उन्नाव में क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. वह लोगों से जाकर मिल रहे हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियों और योगी सरकार की खामियों को गिना रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर उन्नाव जिला प्रशासन और योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "योगी सरकार उनसे इतना डरी हुई है कि सरकारी गेस्ट हाउस को रात में ही खाली करा दिया.

रात में ही खाली करवाया गेस्ट हाउस

विधायक राजेश ऋषि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सोमवार की रात जैसे ही क्षेत्र भ्रमण कर वापस गेस्ट हाउस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गेस्ट हाउस के बाहर ताला लगा हुआ है. उन्होंने कई अधिकारियों से बात करने की कोशिश की , लेकिन किसी से बात नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद एक कर्मचारी आया और कहने लगा कि जब तक आप लोग गेस्ट हाउस खाली नहीं करेंगे तब तक वह ताला नहीं खोलेगा. विधायक राजेश ऋषि ने बताया कि "हम लोगों ने कहा कि हमारा सामान बाहर निकलवा दो हम रात में ही गेस्ट हाउस खाली कर देंगे, जिसके बाद उस कर्मचारी ने ताला खोला और हम लोग गेस्ट हाउस छोड़कर एक प्राइवेट होटल में रुके.

'योगी सरकार का भय साफ नजर आर रहा'

विधायक राजेश ऋषि ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि "इस मानसिकता को देखते हुए यही लग रहा है कि सीएम योगी आदमी पार्टी से कितना खौफ खा रहे हैं. राजेश ऋषि दिल्ली के जनकपुरी से विधायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details