उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कागजों पर चल रही गौशाला, करोड़ों रुपये का चारा खा रहे आवारा पशु

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आवारा मवेशियों का झुंड सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के तमाम दावों की पोल खोल रहा है. कागजों पर चल रही इन गौशालाओं में बंद हज़ारो मवेशियों के नाम पर करोड़ो का चारा घोटाला भी किया जा रहा है.

By

Published : Jul 23, 2019, 3:07 PM IST

गौशालाओं में बंद हज़ारो मवेशियों के नाम पर करोड़ो का चारा घोटाला.

उन्नाव: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भले ही सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को गौशाला बनाकर रखने के निर्देश दिए हों. इसके लिए करोड़ों रुपये का फंड भी रिलीज कर दिया हो, लेकिन उन्नाव में अभी भी आवारा मवेशी सड़कों पर ही पनाह लेने को मजबूर हैं, जिससे आये दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं.

गौशालाओं में बंद हज़ारो मवेशियों के नाम पर करोड़ो का चारा घोटाला.

जानिए क्या है पूरा मामला:

  • उन्नाव के राजधानी मार्ग पर बैठे आवारा मवेशियों का झुंड योगी आदित्यनाथ के दावों की पोल खोल रहा है.
  • मुख्यमंत्री आवारा मवेशियों को गौशालाओं में रखने के दावे करते हैं.
  • कागजी कार्रवाई में सब लिखा है, लेकिन अधिकारी झूठी वाहवाही लूटने में जुटे हैं.
  • उन्नाव में अधिकारियों का इस योजना से कोई वास्ता दिखता नज़र नहीं आ रहा है.
  • अधिकारियों को मुख्यमन्त्री की आवारा मवेशियों को गौशाला में रखने की महत्वाकांक्षी योजना से कोई सरोकार नही है.
  • कागजों को चुस्त-दुरुस्त कर एक सैकड़ा से अधिक गौशाला बनाये जायेंगे.
  • हज़ारों मवेशियों के होने की बात करके अधिकारी झूठी वाहवाही लूटने में जुटे हैं.

आवारा जानवर की हिंसा का शिकार होकर आज अस्पताल के आई सी यू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
-दिलीप ,घायल के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details